कोलकाता: पश्चिम बंगाल से सटी बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवर्ती तूफान मिधिली के प्रभाव से आज शनिवार को पश्चिम बंगाल में सारा दिन बारिश होती रहेगी। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि गुरुवार से ही लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है जो शुक्रवार को भी सारा दिन जारी रहा है और शनिवार को भी ठहरने वाला नहीं है।
हालांकि शनिवार को कुछ देर के लिए बारिश रुकेगी जरूर, लेकिन शाम होते-होते फिर समुद्र तटीय जिले कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इधर शुक्रवार शाम को ही चक्रवात मिधिली ने बांग्लादेश में तांडव मचाया है। यह धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है, जिसके कारण बारिश भी कम होगी।
मौसम विभाग ने बताया है कि दो दिनों तक लगातार हुई बारिश की वजह से पश्चिम बंगाल के तापमान में भी बड़े पैमाने पर कमी दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम तापमान महज 21.01 डिग्री सेल्सियस है।
अगले हफ्ते से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो सकता है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी हल्की बारिश हुई है। हालांकि वहां पहले से ही मौसम सर्द बना हुआ है।