कोलकाता। पश्चिम बंगाल से सटाी भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने 56 लाख रुपये का सोना पकड़ा है। बीएसएफ की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि एक दिन पहले शुक्रवार को नदिया जिले में सीमा चौकी बेतई के पास सोने के आठ बिस्कुट बरामद किया गया है जिसका वजन 933.54 ग्राम है। इसकी अनुमानित कीमत 56 लाख 53 रजार 742 रुपये आंकी गई है।
बीएसएफ ने अपने बयान में बताया है कि एक तस्कर बांग्लादेश की सीमा से भारतीय सीमा की ओर एक पोटली फेंकने की कोशिश कर रहा था जिसे रखेद कर बीएसएफ के जवानों ने धर दबोचा। उसकी पहचान नदिया जिले के तेहत थाना क्षेत्र के रहने वाले गौतम राय के तौर पर हुई है।
उसे बांग्लादेश के तस्कर से सोने के बिस्कुट मिले थे और तस्करी के एवज में महज हजार रुपये मिलने थे। उसके निशानदेही पर तुरंत क्षेत्र की तलाशी लेकर वह पोटली बरामद की गई जिसमें से सोने के बिस्कुट मिले हैं। उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग चपरा को सौंप दिया गया है।