Img 20231109 Wa0013

मेदिनीपुर : मनमोहक रहा अम्मा जनसेवा परिषदीय वेलफेयर सोसायटी का विजया मिलन समारोह

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था अम्मा जनसेवा परिषदीय वेलफेयर सोसाइटी की पहल के तहत विजया मिलन समारोह आयोजित किया गया। स्थानीय रेड क्रॉस सोसाइटी के मीटिंग हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई. आयोजक संस्था की ओर से 14 पूजा समितियों एवं 20 स्वयंसेवी संस्थाओं को शरद सम्मान से सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय एनजीओ फोरम के अध्यक्ष अशोक कुमार रॉय, भारतीय समाज कल्याण एवं प्रबंधन संस्थान कोलकाता शाखा अधिकारी डॉ. निमाई सुंदर मन्ना,

कलकत्ता उच्च न्यायालय के वकील मीर.अनवर, जूट बैग हस्तशिल्प सामान सहायक उपकरण डिजाइनर और ट्रेनर मलय कांति डे, समय बांग्ला कर्णधर जयंत मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक गौतम कुमार भक्त, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक मणिकंचन रॉय और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति समारोह में उपस्थित थे।

Img 20231109 Wa0014विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारियों एवं आमंत्रित 20 स्वयंसेवी संगठनों ने शारद सम्मान जीता। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दिलीप पान ने स्वागत भाषण दिया। संस्था की ओर से प्रसिद्ध मूक बधिर शिल्पी प्रशांत प्रधान को सम्मानित किया गया। अतिथियों के अलावा आमंत्रित संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए और मेजबान संस्था की विभिन्न गतिविधियों की सराहना की।

कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था द्वारा नये वर्ष में होने वाले वृहद “गणविवाह ” कार्यक्रम का पोस्टर अशोक कुमार राय ने जारी की। संस्था की ओर से सचिव नवीन कुमार घोष, सुमन जाना, अर्नब दास व अन्य सदस्य उपस्थित थे। संस्था की ओर से सुप्रसिद्ध नृत्यांगना शास्वती शासमल एवं सामाजिक कार्यकर्ता कवि राकेश दास ने पूरे कार्यक्रम का सुचारू रुप से संचालन किया।

Img 20231109 Wa0012

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =