नयी दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित स्मॉग टावर जोकि कार्यरत नहीं था, उसे ठीक कराने के बाद चला दिया गया है। इस स्मॉग टॉवर के शुरू होने से प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया था कि इस स्मॉग टॉवर को ठीक कराया जाए।
क्योंकि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है और यह गंभीर की श्रेणी में पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट जो भी निर्देश देगी हमारी सरकार उसका पालन करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कहा कि हम चाहते हैं कि पराली को जलाना बंद किया जाए, हमे नहीं पता कि आप यह कैसे करें, यह आपकी जिम्मेदारी है। लेकिन यह बंद होना चाहिए। इसके लिए तत्काल कुछ करने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल और सुधांशु धूलिया ने प्रदूषण के मसले पर सुनवाई के दौरान यह बात कही।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सरकार को निर्देश दिया है कि वह तत्काल पराली जलाने को रोके। साथ ही कोर्ट ने इसे लागू करने के लिए मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश दिया है और कहा कि इसे लागू कराने के लिए आप जिम्मेदार होंगे। जस्टिस कौल ने कहा कि वीकेंड में पंजाब जाते वक्त मैंने देखा कि सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में पराली को जलाया जा रहा था।