Img 20231107 Wa0007

खड़गपुर : कांग्रेस की अल्पसंख्यक कमेटी ने पेश की सद्भावना की मिसाल, किया विजया मिलन समारोह

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला कांग्रेस की अल्पसंख्यक कमेटी ने खड़गपुर में विजया मिलन समारोह का आयोजन कर सद्भावना की मिसाल की। इस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत कर एक खूबसूरत शाम साथ बिताई। शहर के बंगलो साइड एरिया में जिला कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग शेख साजिद अली के संयोजन में आयोजित इस समारोह में उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी डीएन सिंह,

महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी बुद्धदेव भट्टाचार्य, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सचिव अमर चटर्जी, पश्चिम मेदिनीपुर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता शर्मा , महासचिव शमिता दास, प्रदेश मीडिया सेल की पपिया चक्रवर्ती तथा उपाध्यक्ष खड़गपुर टाउन यूथ कांग्रेस मोहम्मद शोएब सहित वरिष्ठ नेता तिरूपति बनर्जी,

Img 20231107 Wa0009प्रभा रॉय, पुनीत तांती सुशांत राऊत , टीवी राव, प्रीति कौर सोहनपाल तथा राजिंन्द्र सिंह धामी सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं आमंत्रित अतिथियों में चिरंजीव भौमिक कार्यकारी अध्यक्ष, पश्चिम मेदिनीपुर जिला कांग्रेस कमेटी, पर्यवेक्षक पश्चिम मेदिनीपुर जिला अल्पसंख्यक विभाग सरीफुद्दीन, रणदीप चक्रवर्ती, रियाज खान, निर्मल्य और अन्य उपस्थित रहे।

विजयादशमी सहित आने वाले बड़े त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए वक्ताओं ने कहा कि महिला कांग्रेस की ओर से शहर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। अब अल्पसंख्यक कमेटी ने विजया मिलन समारोह का आयोजन कर सद्भावना की मिसाल कायम की है। देश और सामाजिक सौहार्द हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 14 =