तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : मेदिनीपुर शहर स्थित विद्यासागर विद्यापीठ गर्ल्स स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह एवं शरदोत्सव का आयोजन किया गया। प्रधान शिक्षिका स्वाति बंद्योपाध्याय और अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। विद्यासागर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. .सुशांत चक्रवर्ती ने दीप जला कर समारोह का उद्घाटन किया।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में मेदिनीपुर के डीएसपी अहसान कादरी, नपाध्यक्ष सौमेन खान, कानूनी सहायता सेवा प्राधिकरण के सचिव दिब्येंदु नाथ, स्कूल के एसआई कुशांकुर सामंत,
प्रख्यात संगीतकार जयंत साहा, सामाजिक कार्यकर्ता और विद्यासागर पुरस्कार विजेता लेखिका रोशनारा खान, प्रख्यात उद्यमी आनंद गोपाल मैती, विद्यासागर विद्यापीठ के प्राचार्य अरूप भुइयां, पूर्व न्यायाधीश अंजलि सिंह, नयन संपादक विद्युत पाल, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता.पूर्व प्रधान शिक्षक डाॅ.निर्मलेंदु डे और अन्य उपस्थित थे I स्कूल की प्रधानाध्यापिका स्वाति बनर्जी, स्कूल निदेशक एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद, सहायक प्रधानाध्यापिका सुतापा बोस और अन्य भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व अतिथियों की उपस्थिति में विद्यालय का ध्वज फहराया गया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका स्वाति बनर्जी ने अपने स्वागत भाषण में स्कूली छात्राओं की शिक्षा में समग्र सफलता, सांस्कृतिक मामलों के विभिन्न पहलुओं, खेल और अन्य मुद्दों पर प्रकाश डाला। कुलपति डॉ..चक्रवर्ती अपने छात्र जीवन का जिक्र करते हुए पढ़ाई के अलावा अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भाग लेने का जिक्र करती हैं, जिससे छात्राओं को प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने छात्रों को आशीर्वाद दिया और उनके भावी जीवन में सफलता की कामना की। इस अवसर पर माध्यमिक परीक्षा, उच्च माध्यमिक परीक्षा एवं कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा में सामान्य दक्षता एवं विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये गये। इसके अलावा सांस्कृतिक प्रतियोगिता पुरस्कार भी प्रदान किये गये।
इसके अलावा विद्यार्थियों ने गीत, कविता, नृत्य, नाटक सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी भाग लिया। सभी के सहयोग एवं उपस्थिति से आयोजन सफल हुआ।