कोलकाता : ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के तहत सियालदह मेट्रो स्टेशन में काम जोरों पर है। कोलकाता मेट्रो रेलवे कार्पोरेशन (केएमआरसी) के सूत्रों की मानें तो अगले साल तक साल्टलेक सेक्टर-5 से सियालदह तक लोगों को मेट्रो की सौगात मिल सकती है। ऐसे में यहां परियोजना पर काफी तेज गति से काम चल रहा है। भीतरी ढांचों को बनाने के साथ ही साथ बाहरी छोर का काम भी चल रहा है। हालांकि अब भी कुछ मीटर की दूरी बाकी है, जहां कि बोरिंग का काम होना है। उर्वी बोरिंग मशीन को एक छोर पर लाया गया है, साथ ही यहां से जल्द बोरिंग के लिए इसे तैयार कर लिया जाएगा। दूसरी तरफ चंडी बोरिंग मशीन को बाहर निकालने के लिए शॉफ्ट बनाने का काम भी जारी है।
केएमआरसीएल सूत्रों की मानें तो ईस्ट वेस्ट मेट्रो कोरिडोर परियोजना के तहत 10.9 कि.मी. में से 9.8 कि.मी. बोरिंग का काम पूरा हो चुका है। वहीं करीब 800 मीटर का काम ही बाकी है। बहूबाजार में पिछले साल एक्विफर से चंडी टीबीएम से टकराने के कारण हादसा हो गया था। इसके बाद कुछ समय तक काम प्रभावित रहा। लॉकडाउन के कारण भी कई महीने काम बंद रहा। हालांकि अब परियोजना पर तेज गति से काम चल रहा है। अब दूसरी तरफ से आ रही उर्वी बोरिंग मशीन से लंबित काम को पूरा करवाया जाएगा। इस पर काम चल रहा है।