सिलीगुड़ीः कटमनी बंद हो गया है, इसलिए कटमनी की वसूली करने दिल्ली गये। मजदूर रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कुछ इन्हीं शब्दों में तणमूल पर हमला बोला। उत्तर बंगाल के चाय श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को दागापुर मैदान में बड़ी संख्या में केंद्रीय व राज्य नेताओं की मौजूदगी में चाय श्रमिकों की जनसभा आयोजित की गयी।
इसमें केंद्र की बाल एवं महिला कल्याण विभाग की मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद रहीं। सभा में उन्हें चाय का कप और उनकी तस्वीर देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने अपने भाषण के जरिए राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में चाय श्रमिकों की मजदूरी नहीं बढ़ रही लेकिन तृणमूल के मंत्री व विधायकों के भत्ते बढ़ते ही जा रहे हैं।
विधायकों की जेब भरने के लिए वे कटमनी का पैसा जुटाने दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने कहा, उनकी पार्टी चाय बागान श्रमिकों के लिए या जब तक उन्हें उनका उचित हक नहीं मिल जाता, तब तक लगातार आंदोलन करेगी।