कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिस ने पड़ोसी महिला पर एसिड अटैक के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आनंदपल्ली चौक रामनगर निवासी चुमकी माखल पर एसिड फेंकने के आरोप में दो पड़ोसियों जोसेफ रान रॉय और सोमारिता रॉय, पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। चुमकी मखल के परिवार का आरोप है कि सोमरिता रॉय यानी जोसेफ राणा रॉय की पत्नी ने चुमकी मखल पर एसिड फेंका है।
दूसरी ओर, जोसेफ रान रॉय के परिवार की शिकायत के बारे में चुमकी मखल ने पुलिस से इस घटना को झूठी करार दिया। उन्होंने कहा अटैक जैसी कोई घटना नहीं हुई, उनकी शिकायत थी कि चुमकी लंबे समय से हरिदेबपुर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ झूठी शिकायतें कर रही थीं। वहीं जोसेफ रान रॉय के परिवार वालों ने पहले उन पर चुमकी मखल की बेटी की हत्या का आरोप लगाया था।
जिसे जोसेफ रान और सोमरिता रॉय के परिवार ने झूठा बताया था। पूरी घटना एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के कारण रहस्यमय बनी हुई है, हालांकि चुमकी मंडल के परिवार की शिकायत के आधार पर हरिदेबपुर पुलिस स्टेशन ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।