कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य है। पिछले 24 घंटे के दौरान नौ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।
हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा में थोड़ी अधिक बारिश हुई है। शुक्रवार को भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश हो रही है। रविवार तक ऐसा ही मौसम रहेगा। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूतबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिमपोंग में भी इसी तरह से हल्की बारिश का सिलसिला जारी है।
ये भी पढ़ें :
- बंगाल के देवीपद ने 14 साल की बाली उमर में दिया था बलिदान
- अशफाक उल्ला खां ने अंग्रेजों के खिलाफ फूंका था सशस्त्र क्रांति का बिगुल