कोलकाता। हाल ही में आदिवासी दिवस के दिन पूर्व बर्दवान के सोमाईपुर गांव में एक आदिवासी महिला का शव मिला था। पुलिस घटना की जांच कर रही थी। रविवार की रात आउसग्राम थाने के आईसी अब्दुल रोब खान और एसआई उत्तम कुमार पाल के नेतृत्व में पुलिस घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए गांव पहुची।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब आरोपी शख्स को पैदल पकड़कर कार के पास लाया गया तो वह शख्स मदद के लिए गांव वालों से चिल्लाने लगा। तभी गांव वाले एकजुट हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया। ड्यूटी पर तैनात आईसी व अन्य पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की गयी।
आईसी और एसआई दोनों को गंभीर चोटें आईं। शुरुआत में बताया गया कि दोनों के सिर, छाती और पेट पर चोटें थीं। उन्हें बचाया गया और बर्दवान के बामचदाईपुर के एक निजी अस्पताल में लाया गया।
इस घटना से आउशग्राम में भारी तनाव पैदा हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक कामनशीष सेन उन्हें देखने बर्दवान के निजी अस्पताल पहुंचे।