जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के चपरामारी अभयारण्य में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गयी है। हादसा इतना भयावह था कि ट्रेन की चपेट में आने से गर्भवती हथिनी के पेट से शावक भ्रूण बाहर निकल आया। उत्तर बंगाल के वन्य जीव विभाग के मुख्य वनपाल राजेंद्र जाखड़ ने बताया कि अलीपुरद्वार के दलगांव से मालगाड़ी ट्रेन जंगल के रास्ते डुआर्स होते हुए सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी।
तभी बुधवार रात करीब ढाई बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गयी है। राजेंद्र जाखड़ का मानना है कि मां हथिनी अगले 24 घंटे में शावक को जन्म देने वाली थी। बताया जा रहा है कि जंगल के रास्ते पर मालगाड़ी की रफ्तार तेज थी। धीमी गति के किसी भी दिशानिर्देश का पालन नहीं किया गया।