कोलकाता : बंगाल में कोरोना कहर थमने काम नाम नहीं ले रहा है। इस बीच शुक्रवार को कोरोना के 3942 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख के करीब पहुंच गया। हालांकि इनमें साढे तीन लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इधर, राज्य में लगातार 11वें दिन कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी दर्ज की गई।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 3942 नए मामले सामने आए जबकि 55 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 97 हजार 466 हो गई, जिसमें 35,557 एक्टिव केस है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,177 हो गई है।
24 घंटे में रिकॉर्ड 4,283 मरीज हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,283 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या भी बढ़कर 3 लाख 55 हजार 732 हो गई है। वहीं, मरीजों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) बढ़कर 89.25 फीसद हो गई है, जो एक दिन पहले 89.05 फीसद थी।