चुनाव खत्म हुए लगभग एक महीने बाद भी कूचबिहार के तालाब से मिल रही मतपेटियां

कूचबिहार। चुनाव खत्म हुए लगभग एक महीना बीत चुका है, लेकिन इलाके में मतपेटियां अब भी तालाबों में पड़ी हुई मिल रही हैं। स्थानीय निवासियों ने आज तालाब से तीन मतपेटियां बरामद कीं। ये तीनों मतपेटियां कूचबिहार के ब्लॉक नंबर 1 के जिरणपुर ग्राम पंचायत के धूमपुर इलाके में बूथ नंबर 277 पर एक स्थानीय तालाब से बरामद की गईं। पिछले 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के दिन बूथ संख्या 277 पर मतपेटी लूटने की शिकायत मिली थी। करीब एक महीने बाद भी उस बक्से का कोई पता नहीं चला।

आखिरकार आज जब स्थानीय निवासी तालाब में नहाने उतरे तो ये तीनों मतपेटियां बरामद हो गईं। मतपेटी बरामद होने के बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने मतपेटी बरामद करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की, स्थानीय लोगों की शिकायत है। स्थानीय निवासी सुजान देव ने बताया कि चुनाव के दिन बदमाशों ने इन तीनों मतपेटियों को लूटकर तालाब में फेंक दिया। चुनाव समाप्त हुए लगभग एक माह बीत चुका है, लेकिन प्रशासन ने इन मतपेटियों को तीनों तालाबों से हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं की है।

उन्होंने कहा कि आज जब वह अपने दादा के साथ तालाब में उतरे तो तालाब से तीन मतपेटियां बरामद हुईं। कूचबिहार ब्लॉक नंबर 1 के बीडीओ निरपेन विश्वास ने कहा कि बूथ नंबर 277 पर तीन मतपेटियां मिलीं। पंचायत चुनाव में बूथ संख्या 277, 279, 280 पर दोबारा चुनाव हुआ। आज बूथ संख्या 277 पर तीन मतपेटियां मिलीं। हमने पुलिस को सूचना दे दी है लेकिन पुलिस तीन मतपेटियां लेने नहीं पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =