पूर्व मेदिनीपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी थाने की पुलिस ने भाजपा के नंदीग्राम मंडल तीन के अध्यक्ष और शुभेंदु अधिकारी के करीबी श्यामा प्रसाद माईती को आग्नेयास्त्र मामले में बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, कई दिन पहले खेजूरी दो नंबर ब्लॉक में भाजपा का ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम था। उस दिन कार्यक्रम समाप्ति के बाद खेजुरी थाने की पुलिस ने ब्लॉक कार्यालय के सामने से दो लोगों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया था।
उनसे पूछताछ के बाद श्यामा प्रसाद का नाम सामने आया। पुलिस का दावा है कि श्यामा प्रसाद के खिलाफ आग्नेयास्त्र रखने एव सप्लाई करने के सबूत मिले हैं। खेजुरी थाने की पुलिस ने बुधवार रात श्यामा प्रसाद को एक गुप्त स्थान से गिरफ्तार किया। लेकिन भाजपा को इसके पीछे राजनीतिक कारण नजर आ रहा है। कांथी सांगठनिक जिला भाजपा के उपाध्यक्ष असीम मिश्रा ने कहा कि जैसे-जैसे पंचायत गठन का समय नजदीक आ रहा है।
भाजपा नेताओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। जहां जनता के फैसले से तृणमूल हार गयी है, वहां वह पुलिस, झूठे मुकदमे, जबरन गिरफ्तारी की धमकी देकर तृणमूल पंचायतों पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है। तृणमूल भाजपा को पंचायत बोर्ड नहीं बनाने देना चाहती। यही कारण है कि ये सारे झूठे मुकदमे भाजपा के नेताओं को दिए जा रहे हैं।