हुगली/कोलकाता। मजदूरी की मांग को लेकर श्रमिकों का आंदोलन जारी है। प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने बताया मार्च के बाद से लगभग हर महीने मज़दूरों को वेतन की मांग को लेकर आंदोलन करना पड़ता है। जुलाई के आखिरी दिन भी, हुगली-चुंचुरा शहर के अधिकारी जून की मजदूरी का भुगतान न होने पर श्रमिकों ने करीब चार घंटे से अधिक समय तक अधिकारियों का घेराव किया।
तृणमूल श्रमिक संगठन के बैनर तले आयोजित मजदूरों के इस विरोध प्रदर्शन के कारण भारी तनाव देखा गया। आखिरकार 20 अगस्त तक वेतन देने के आश्वासन पर कर्मचारी शांत हुए।
स्कूल से घर लौटते वक्त नौवीं की छात्रा की सड़क हादसे में मौत
इस्लामपुर के खेजुरबारी इलाके में स्कूल से घर लौटते समय नौवीं कक्षा की एक छात्रा की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मृत छात्रा का नाम सानिया मिर्जा (14) है। वह बिहार राज्य के खेजुरबारी की रहने वाली थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया घटना के बाद छात्रा को गंभीर हालत में इस्लामपुर महाकमा अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया।