सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष ने नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाई की आधारशिला रखी। मंगलवार को नक्सलबाड़ी अस्पताल की खाली जमीन पर 66 लाख रुपये की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास समारोह में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तुलसी प्रमाणिक, नक्सलबाड़ी पंचायत समिति अध्यक्ष आनंद घोष, नक्सलबाड़ी बीडीओ अरिंदम मंडल समेत अन्य उपस्थित थे। नई दो मंजिली इमारत में इस यूनिट में खून समेत विभिन्न जांचों के लिए लैब होंगी। सभापति ने कहा कि महकमा परिषद के एक वर्ष में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किये जा रहे हैं।
50 उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ-साथ विजिटल एक्स-रे मशीनें भी लगाई गई हैं। इसके अलावा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तुलसी प्रमाणिक ने कहा कि फांसीदेवा की यह इकाई खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल के बाद काम करने लगी है। अब यह यूनिट नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में यह माटीगाड़ा में होगा।