तरुण थियेटर की मनमोहक सांस्कृतिक संध्या में झूमे दर्शक

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की सांस्कृतिक संस्था “तरूण थियेटर” की पहल पर शहर के रवीन्द्र निलय हॉल में एक दिलचस्प ‘सांस्कृतिक संध्या’ का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत उपस्थित अतिथियों एवं आजीवन सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष नाटककार सुरजीत सेन ने दिया। प्रताप नारायण पडिया, मदन मोहन माईती, डॉ.विवेकानन्द चक्रवर्ती, अर्जुन कुंडू, बिमल गुड़िया, मलय रथ, जय रॉय, विद्युत पाल, सुब्रत रॉय, डॉ. बी.बी. मंडल, डॉ. सायंतन दे, डॉ. पंकज दे, जयंत साहा, आलोक बरन माईती, ए.डी. बर्मन, लक्ष्मीकान्त माईती सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति समारोह में उपस्थित थे।

साथ समारोह के आकर्षण के रूप में अरुणाभ प्रराज, स्वपन पडिया, प्रसेनजीत साहा, शुक्ला मुखर्जी, विश्वेश्वर सरकार, अरिजीत सिन्हा, गौतम भक्त, गौतम देव सहित अन्य भी उपस्थित रह कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। दीपशिखा चक्रवर्ती, सुमंत देवनाथ, दयामय प्रमाणिक, अनुपम नंद, तापसी दे, शुभ्रांशु शेखर सामंत, विश्वनाथ दिकपति, अभिजीत दे आदि के नेतृत्व में नृत्य, संगीत, गायन और नाटक प्रदर्शन को दर्शकों के साथ-साथ मेहमानों से भी उत्साहपूर्ण सराहना मिली।

मेदिनीपुर कोतवाली प्रभारी अतीकुर रहमान की उपस्थिति और भाषण ने कार्यक्रम में एक अलग आयाम जोड़ा। डॉ. बी.बी. मंडल ने ‘रनर चोलछे’ गाया। गीत के अंत में माहौल जोरदार तालियों से गूंज उठा। तरूण थिएटर की ओर से घोषणा की गई कि इस पहले थिएटर शिक्षा केंद्र और ‘तरुण वार्ता’ पत्रिका के प्रकाशन का उद्घाटन 23 जुलाई को शहर के विद्यासागर हॉल में “तरुण थिएटर पाठशाला” के नाम से किया जाएगा। इसके अलावा अगस्त में शहीद प्रधुत मेमोरियल हॉल में सुरजीत सेन द्वारा लिखित और निर्देशित दो नाटक ‘फेसबुक मैरिज’ और ‘मेदिनीपुरेर लक्ष्मीबाई’ का मंचन किया जाएगा।

इसके अलावा दिसंबर में एपार बांग्ला ओपार बांग्ला नाट्योत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संस्था के सचिव विश्वजीत कुंडू ने कहा कि हम तरुण थिएटर के मुख्य सलाहकार, सलाहकार मंडल और शुभचिंतकों के सहयोग-आशीर्वाद से आगे बढ़ना चाहते है। उन्होंने सभी दर्शकों, शुभचिंतकों और संबंधित लोगों को धन्यवाद दिया। सभी आयोजनों को सुचारु रूप से संचालित करने में संस्था के कोषाध्यक्ष तारापद दे ने विशेष सक्रियता दिखाई। समारोह का सुचारू संचालन हिमाद्रि मंडल एवं कार्बी विश्वास ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − eight =