कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में रात भर बारिश होती रही है। इसकी वजह से तापमान में कमी दर्ज की गई है। बुधवार को मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 27.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है।
महानगर के सेंट्रल एवेन्यू, बड़ाबाजार, खिदिरपुर, काकुरगाछी, दमदम आदि इलाकों में घुटनों से अधिक पानी जमा हुआ
है। इसके अलावा बुधवार सुबह से भी लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण मौसम भी हल्का सर्द हो गया है। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से दो डिग्री कम है।
जबकि अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण वहां भी मौसम सामान्य बना हुआ है। उत्तर बंगाल में भी लगातार बारिश हो रही है, जो इस सप्ताह के अंत तक इसी तरह से जारी रहने वाली है।