कोलकाता। पंचायत चुनाव को केंद्र कर राज्य भर से आ रही हिंसा की खबरों के बीच सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के कई ऐसे कार्यकर्ताओं को निलंबित किया है जो सीधे तौर पर हिंसक गतिविधियों में शामिल नजर आए हैं। मीडिया में मौजूद वीडियो फुटेज के आधार पर मुर्शिदाबाद में 57 तृणमूल कार्यकर्ताओं को पार्टी से सस्पेंड किया गया है जबकि भांगड़ में 17 और पुरुलिया तथा नदिया जिले में भी कई कार्यकर्ताओं को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है।
तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव को लेकर हो रही हिंसा में राज्य भर में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हिंसा करते नजर आ रहे हैं।
सभी वारदातों में पुलिस (Police) निष्क्रिय नजर आ रही है। इसी की वजह से कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय बलों की तैनाती राज्य में हुई है। आज शनिवार (Saturday) को केंद्रीय बलों के जवानों ने दक्षिण 24 परगना के सबसे अधिक हिंसा ग्रस्त क्षेत्र रहे भांगड़ में गश्त शुरू की है।