भुवनेश्वर। सीबीआई ने ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे की जांच शुरू कर दी है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि इंटरलॉकिंग सिस्टम में जानबूझकर की गई छेड़छाड़ की वजह से हादसा हुआ है। सोमवार शाम सीबीआई की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी और जांच शुरू गई थी।
सीबीआई की जांच का मुख्य बिंदू ये रहेगा कि हादसे की वजह लापरवाही है या जानबूझकर की गई छेड़छाड़। अख़बार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बाहानागा बाजार रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग सिस्टम के ‘लॉजिक’ को मानवीय हस्तक्षेप से बदला गया था।
अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई जांच में इस ‘छेड़छाड़’ का मकसद पता चल सकेगा। अखबार से बात करने वाले रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में ये स्पष्ट हो गया है कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ हुई है।