चंडीगढ़। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियन गौरी श्योराण ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। गौरी पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से हैं और पूर्व आईएएस अधिकारी जगदीप श्योराण की बेटी हैं। उनके दादा स्वर्गीय चौधरी बहादुर सिंह श्योराण हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रहे हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज गौरी श्योराण विश्व विश्वविद्यालय चैंपियन, विश्व चैंपियनशिप, विश्व कप, एशियाई चैंपियनशिप और दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीत चुकी हैं।
उन्होंने 35 अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेकर 26 पदक जीते हैं। साथ ही वह 108 राष्ट्रीय और अन्य पदक भी जीत चुकी है। उन्होंने बेंगलुरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। गौरी श्योराण वर्ष 2018 से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत सरकार की ब्रांड एंबेसडर हैं।
अपनी उपलब्धियों के चलते वह देश की महिला शूटिग टीम में टाप लिस्ट में हैं। कोरोना महामारी में रिपब्लिक आफ घाना की ओर से भी उन्हें ऑनलाइन अवार्ड दिया जा चुका है। यह अवार्ड नई दिल्ली में घाना के उच्चायुक्त माइकल एएनएन ओक्वेय एस्क ने आनलाइन दिया था। गौरी अंतर्राष्ट्रीय महिला क्लब स्विट्जरलैंड की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।