…तो इस वजह से ट्विटर पर लक्ष्मीबम को बॉयकॉट करने की हो रही है मांग

मुंबई : ट्विटर पर अक्षय कुमार स्टारर हॉरर कॉमेडी लक्ष्मी बम (Lakshmi Bomb) शुक्रवार को पूरे दिन ट्रेंड में रहा। इसके ट्रेंड करने के कई कारण रहे। नेटिजंस का एक धड़ा ट्रांसजेंडर (Transgender) कम्युनिटी को रूढ़ीवादी तरीके से दिखाने का आरोप लगा रहा है। वहीं एक धड़े को लगता है कि यह हिंदू देवी लक्ष्मी (Hindu Goddes Lakshmi) का अपमान है। वहीं कई फिल्म के जरिए लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप लगा रहे हैं।

फिल्म में अक्षय कुमार के कैरेक्टर का नाम कथित रूप से आसिफ है जबकि उनकी पत्नी का किरदान निभाने वाली कियारा आडवाणी का नाम प्रिया है। एक यूजर ने लिखा, “लक्ष्मीबम को ट्रांस समुदाय को रूढ़ीवादी तरीके से दिखाने के लिए बॉयकॉट करें। कला माध्यमों से भेदभाव करने के लिए धार्मिक एंगल को दिखाना बंद करें।” एक अन्य यूजर ने कहा, “यह एक सांप्रदायिक फिल्म कहलाती और इसे बैन कर दिया जाता।”

https://twitter.com/SanataniBhakt/status/1315207438941913088

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 6 =