कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी के काफिले पर शुक्रवार शाम हुए हमला मामले में पुलिस ने धर पकड़ अभियान तेज कर दिया है। इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि झाड़ग्राम थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि अभिषेक शुक्रवार को झाड़ग्राम शहर में ”तृणमूल के नवज्वार” कार्यक्रम के सिलसिले में गए थे। शाम को रोड-शो के बाद जैसे ही उनका काफिला शालबोनी की ओर बढ़ा, सड़क के दोनों ओर कुर्मी समुदाय के लोगों ने नारेबाजी की। आरोप है कि अभिषेक के काफिले पर हमला किया गया, जिसमें मंत्री बीरबाहा हांसदा की गाड़ी के शीशे टूट गए।
इसके बाद पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन ने इनके नामों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, एक अपुष्ट सूत्र के अनुसार, कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें गैर जमानती मामले भी शामिल हैं। मामले की जांच की जा रही है।