कोलकाता: पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 33 हजार अमेरिकी डॉलर और करीब 18 लाख रुपये के सोने के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। उसकी पहचान तन्मय विश्वास के तौर पर हुई है जो नदिया जिले का रहने वाला है। बुधवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि नदिया जिले की सीमा चौकी विजयपुर के पास तस्करी की सूचना बीएसएफ को पहले से मिल गई थी।
उसके बाद उक्त संदिग्ध जब एक बैग लेकर भारतीय सीमा से बांग्लादेश सीमा की ओर जा रहा था तो उसे जवानों ने घेरकर धर दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर उसमें से सोने की छह चूड़ियां, 39 ब्रेसलेट और 33 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद हुए। सोने का वजन 301 ग्राम और अनुमानित कीमत करीब 17 लाख 78 हजार 910 रुपये है।
उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बानपुर कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। पूछताछ में उसने बताया है कि पिछले छह महीने से वह तस्करी के कारोबार में लिप्त है। आज की खेप पहुंचाने के लिए उसे एक हजार रुपये मिलने वाले थे।