दार्जिलिंग। रंगबुल धोतरिया समष्टि में हाम्रो पार्टी युवा शक्ति का गठन किया गया। हाम्रो पार्टी युवा शक्ति की बैठक आज रंगबुल धोतरिया समष्टि के कन्या श्री पार्क में हुई। हाम्रो पार्टी युवा शक्ति समिति की संयोजक इंदु राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में दार्जिलिंग महकुमा कमेटी रापगे राय विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में रंगबुल धोतरिया समष्टि के जोन 1 से सुधन बसनेताल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसी तरह सह संयोजक आशीष छेत्री, संयोजक दीपिका गुरुंग, नगर कमेटी प्रवक्ता नोरा सुब्बा, दीपक प्रधान व सुबोध तमांग भी उपस्थित रहे। रंगबुल धोतरिया समष्टि में हाम्रो पार्टी युवा शक्ति का गठन हुआ।
इसी तरह उपाध्यक्ष वीरेन तमांग, सचिव अनुराग गुरुंग, संयुक्त सचिव सागरदीप तमांग व राजीव राय, कोषाध्यक्ष सुकमन राय चुने गए। जबकि जोन 2 से योगेश राय अध्यक्ष चुने गए। उपाध्यक्ष किस्मत छेत्री, सचिव रमल राय, संयुक्त सचिव जितेन छेत्री, कोषाध्यक्ष चुने गए। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को युवा शक्ति समूह और पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा नामांकन पत्र भेंट किए गए। हाम्रो पार्टी युवा शक्ति ग्रुप द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दार्जिलिंग महकुमा कमेटी के समन्वयक रपगे राय ने कहा कि हम युवा न केवल समाज का भविष्य हैं बल्कि वर्तमान भी हैं, इसलिए हमें भविष्य का इंतजार नहीं करना चाहिए, इसलिए हमें भी कार्रवाई करनी चाहिए।
अब से हम युवाओं के मन में प्रगतिशील विचार होने चाहिए और आज मैंने हमारे युवाओं में भी प्रगतिशील विचार देखे हैं, हमें राजनीति, जाति और अपने क्षेत्र से दूर नहीं रहना चाहिए। रापगे राय ने कहा कि हमें राजनीति में आना चाहिए, जितना अधिक हम चुप रहेंगे, हमारी जाति और हमारा क्षेत्र उतना ही खतरे में पड़ेगा।