उत्तर दिनाजपुर। मां अपने 2 मासूम बच्चे को छोड़कर परदेश में काम करने चली गई। ऐसी ही अमानवीय तस्वीर उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार थाना क्षेत्र में देखने को मिली। अंत में ग्रामीणों के प्रयास से दोनों बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। जानकारी मिली है कि इटाहार थाना क्षेत्र के दो बच्चों के पिता की दो साल पहले मौत हो गई थी। उनके पिता की मृत्यु के कुछ दिनों बाद, उनकी माँ अपने दो बच्चों को छोड़कर बाहरी राज्य में काम करने चली गईं।
उसके बाद दोनों बच्चे लगभग अनाथ हो गए। दोनों भाइयों ने बड़ी ही तकलीफ के बीच दिन बिताए, हालांकि पड़ोसियों ने उन्हें भोजन दिया। लेकिन इस तरह दोनों भाई-बहन बिना अभिभावक के बड़े हो रहे थे। इलाके के निवासी दोनों बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे, हालांकि बाद में उन्हें स्कूल में भर्ती करा दिया गया था।
उन्होंने इसकी सूचना इटाहार प्रखंड प्रशासन एवं बाल कल्याण समिति के टोल फ्री नंबर पर दी। इसके बाद इटाहार प्रखंड व पुलिस प्रशासन की मदद से दोनों बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनको उनके गांव से ले जाकर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। इटाहार ग्रामीण अस्पताल में दोनों बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद शिशु कल्याण समिति के निर्देश पर चाइल्ड लाइन ने अपनी जिम्मेदारी संभाली।