कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हावड़ा में राज्य के सचिवालय में भाजपा के प्रदर्शन के दौरान सिख व्यक्ति की पुलिस द्वारा कथित तौर पर पिटाई किये जाने और उसकी पगड़ी खींचे जाने के खिलाफ सिख समुदाय के सदस्यों ने कोलकाता में विरोध रैली निकाली।
प्रदर्शनकारियों ने आठ अक्टूबर को 43 वर्षीय सिख व्यक्ति बलविंदर सिंह के साथ हुई उस घटना को लेकर शुक्रवार रात रैली निकाली और बंगाली में नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से स्पष्टीकरण मांगा। पुलिस को आठ अक्टूबर को भाजपा के मार्च के दौरान सिंह के पास से गोलियों से भरी हुई पिस्तौल मिली थी।
प्रदर्शनकारियों ने एस्प्लेनेड क्रसिंग के निकट सेंट्रल एवेन्यू में नारेबाजी करते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बताएं कि आपकी पुलिस ने सिख व्यक्ति की पगड़ी क्यों खींची? आप वजह बताएं या फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दें।’