सिलीगुड़ी। बौद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध भारती मोनिस्ट्री व सिलीगुड़ी लायंस क्लब के सहयोग से स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में करीब 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया जाता है।
एकत्रित रक्त को सिलीगुड़ी के तराई लायंस ब्लड बैंक में भेजा गया। साथ ही इस स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर में इलाके के जरूरतमंद लोगों ने निःशुल्क सेवा प्राप्त किया।
जलपाईगुड़ी युवा मंच मारवाड़ी ग्रेटर ने मंदिर परिसर में लगवाया ठंडा पेयजल मशीन
जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी युवा मंच मारवाड़ी ग्रेटर के पदाधिकारी जलपाईगुड़ी के लोगों के बारे में सोच कर एक अनूठी पहल की है। शहर के कामारपाड़ा क्षेत्र निवासी व्यवसायी राजकुमार चौधरी के जन्म दिवस के अवसर पर चौधरी परिवार की ओर से पंडा पाड़ा रोड महाकाल मंदिर परिसर में ठंडा पेयजल मशीन लगाया गया।
इसके अलावा करीब 500 राहगीरों को दोपहर का भोजन कराया गया। मेन्यू में चावल, आलू गोभी की सब्जी, दाल मिठाई व दही शामिल थी।