कोलकाता। चाकुलिया वन क्षेत्र बहरागोड़ा प्रखंड स्थित सांडरा पंचायत में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे लुगाहारा जंगल में कई दिनों से 50 जंगली हाथी डेरा डाले हुए हैं। इसके कारण आसपास के कई गांव के ग्रामीण दहशत के साये में जी रहे हैं। शाम होने के बाद ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। रात के वक्त हर आहट पर ग्रामीण उठ जाते हैं।
जंगली हाथी गरमा धान की फसल को नष्ट कर किसानों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक करीब 50 जंगली हाथी क्षेत्र में साक्षात यमराज बनकर घूम रहे हैं। कब किसकी जान चली जाएगी, कहना मुश्किल है। शाम होते ही ग्रामीण हाथियों के भय से अपने घरों में कैद हो जाते हैं।
इस क्षेत्र में जंगली हाथी आम जनता के लिए एक त्रासदी बन गए हैं। वन विभाग इन जंगली हाथियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में नाकाम रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक जंगली हाथियों ने अब तक किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। जंगली हाथी दिन भर जंगलों में रहते हैं और शाम होते ही गांव में घुसकर उपद्रव मचाने लगते हैं।