Covid

देश में कोरोना के सात हजार से अधिक नये मामले

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सात हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में 25 मरीजों की मौत हुई है। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 3,875 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,63,094 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में 2,538 सक्रिय मामले घटकर 51,314 रह गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,39,515 हो गयी है।

वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,508 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 9669 बढ़कर 4,43,56,693 पर पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 272 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में 132, हिमाचल प्रदेश में 25, बिहार में 16, उत्तराखंड में 10, मेघालय में पांच, मिजोरम में तीन, असम में दो मामले बढ़े हैं।

इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा 809 कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में दिल्ली में 426, उत्तर प्रदेश में 311 और ओडिशा में 272, पंजाब में 262, कर्नाटक में 219, तमिलनाडु में 186, महाराष्ट्र में 157, छत्तीसगढ़ में 146, राजस्थान में 132 सहित अन्य राज्य़ों अंडमान और निकोबार द्वीप, आन्ध्र प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, मध्यप्रदेश, नागालैंड, पुड्डुचेरी और तेलंगाना में कोरोना के मामलों में कमी आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =