कोलकाता। उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज के बाद मालदा के कालियाचक में भी एक नाबालिक बच्ची का खून से लथपथ शव बरामद होने की घटना की सीबीआई जांच की मांग वाली एक जनहित याचिका कलकत्ता हाईकोर्ट में लगी है। बुधवार को मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरणमय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने इसे स्वीकार भी किया है। दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या के दावे किए जा रहे हैं।
मंगलवार को मालदा के कालियाचक में एक नाबालिग का शव बरामद हुआ था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाबालिग को बाहर से लाकर उसके साथ रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। नाबालिग के कपड़े अस्त व्यस्त थे। उसके पैर और चेहरे पर भी चोट के निशान थे। हालांकि, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि रेप के आरोप सही हैं या नहीं।
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी इस पर रिपोर्ट मांगी है। उसके बाद अधिवक्ता अनिंद्य सुंदर दास ने बुधवार को इस संबंध में कलकत्ता उच्च न्यायालय का ध्यानाकर्षित किया है। कालियाचक में नाबालिग के शव की बरामदगी की सीबीआई जांच की मांग के अलावा, मृतक नाबालिग के परिवार के लिए सरकारी वित्तीय सहायता की मांग को लेकर एक जनहित याचिका दायर करने की भी अनुमति मांगी गई थी। इसपर भी गुरुवार को सुनवाई संभावित है।