नयी दिल्ली। जंतर-मंतर पर धरना दे रहे देश के पहलवानों के समर्थन में हरियाणा की खाप पंचायतें 27 अप्रैल को दिल्ली पहुंच रही हैं। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों में शामिल बजरंग पूनिया ने खाप पंचायतों से साथ देने की अपील की थी। कई खाप पंचायतें पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर आ रही हैं और लगभग सभी खाप पहलवानों के समर्थन पर एकराय हैं।
हरियाणा की अलग-अलग खापों को मिलाकर बनी सर्वखाप पंचायत के प्रवक्ता जगबीर मलिक ने अख़बार से कहा है, “हम अपनी बेटियों के साथ हैं। वे जंतर-मंतर पर बैठकर रो रही हैं। उनके साथ कुछ तो ज़रूर हुआ है। वे पहलवान हैं, ऐसे बैठकर नहीं रोतीं. सारी खाप पंचायतें उनके साथ हैं। झज्जर, रोहतक, सोनीपत और बाकी पंचायतों से बात करेंगे।
बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। प्रोटेस्ट कर रहे रेसलर सिंह के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। उनकी याचिका पर 28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।