तिरुवंतपुरम। केरल के शिक्षा काउंसिल ने तय किया है कि एनसीईआरटी के 11वीं और 12वीं पाठ्यक्रम से जो पाठ हटाए गए हैं वो राज्य के बोर्ड में पढ़ाए जाएंगे। इंडियन एक्सप्रेस में यह महत्वपूर्ण खबर छपी है। अखबार को सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि करिकुलम कमेटी ने एनसीईआरटी से हटाए गए पाठ को लेकर फ़ैसला किया है, खासकर इतिहास के उन पाठ को लेकर जिसे एनसीईआरटी ने ‘सिलेबस रैशनलाइजेशन’ का हवाला देते हुए पाठ्यक्रम हटा दिया है।
केरल के शिक्षा काउंसिल एससीईआरटी ने कहा है कि ये सप्लीमेंट्री किताबें केरल में प्रिंट होंगी। सूत्रों ने अखबार से कहा कि हालांकि एनसीईआरटी ने कक्षा छठी से बारहवीं तक के पाठ्यक्रम में बदलाव किया है, केरल केवल ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के लिए एनसीईआरटी की किताबों पर निर्भर है, और इस तरह अन्य कक्षाओं के लिए इस बदलाव का कोई असर नहीं होगा।