कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी दुआरे सरकार कैंप में लोगों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। सचिवालय सूत्रों ने बताया है कि राज्य भर में लगे शिविरों में जितने भी कन्याश्री योजनाओं के लिए आवेदन पड़े उनमें से 96 फ़ीसदी का क्रियान्वयन कर लिया गया है। यानी आवेदन करने वालों को योजना का लाभ मिल चुका है। फिलहाल सरकार योजना का छठा संस्करण चल रहा।
जिनमें पूरे राज्य में 24 हजार 414 शिविर आयोजित किए गए हैं। शिविरों में 1.8 लाख आगंतुक आवेदन कर चुके हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 47.2 लाख आवेदन आए हैं और इनमें से 35.9 लाख सेवाएं प्रदान की जा चुकी हैं। लक्ष्मी भंडार के लिए 9.9 लाख आवेदन आए हैं।
जिनमें से 7.9 लाख का वितरण हो चुका है। स्वास्थ्य साथी के लिए 4.5 लाख आवेदन आए और 3.4 लाख सेवाएं प्रदान की गईं। कन्याश्री के लिए, 1.59 लाख आवेदनों में से 1.52 लाख सेवाओं को मंजूरी दे दी गई है, जो 96 फिसदी है। दुआरे सरकार के ये शिविर 30 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे।