कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है जबकि न्यूनतम तापमान भी 26.8 डिग्री सेल्सियस है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान 27 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।
इसकी वजह से भीषण गर्मी लग रही है। सुबह होते ही धूप काफी तेज खिल रही है। इसके अलावा आसमान में हल्के बादल छाए रहने की वजह से गर्म हवाएं भी ऊपर नहीं उठ पा रहीं, जिसके कारण उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
इसमें राजधानी कोलकाता (Kolkata) के साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर के जिले शामिल हैं। इन में सारा दिन लू चलने की आशंका है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी की वजह से सरकारी स्कूलों में होने वाली गर्मी की छुट्टियों को 24 मई की बजाय दो मई से ही शुरू कर दी जाएंगी।