कोलकाता : महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु उठाए गए कदमों के कारण कई महीनों से कलाकारों तथा साहित्यकारों से मंच छिन चुका है। जिस समस्या के निदान स्वरूप एक राष्ट्रीय सांस्कृतिक साहित्यिक संगठन, अनसीन एलोकेन्ट्स ने लाॅकडाउन की स्थिति का पालन करते हुए कोलकाता के युवाओ के साथ मिलकर दिनांक 04 अक्टूबर, 2020 को ऑनलाइन ओपन माइक का आयोजन किया। यह संगठन समाज के युवा कलाकारों को मंच देने हेतु, तथा लोगों के ऑनलाइन मनोरंजन हेतु प्रारंभ से ही कार्यरत है।
इस कार्यक्रम में कोलकाता के युवा कलाकारों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया और पूरे भारत के सैकड़ों दर्शकों ने कला का लुफ़्त उठाया। इस कार्यक्रम में कौशिक, मयंक सहल, प्रमिला दुगर, जॉय मल्लिक, मनोहर मिश्र, मौमिता मजूमदार, कुणाल सरावगी, लीशा, फरीदुद्दीन हसन, रिचिका घोष, अभिनब दत्त और पूजा दत्त ने कला प्रदर्शन किया साथ ही सुगंधा झुनझुनवाला ने सत्र संचालन किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता, संगठन के संथापक यश जुमनानी ने की।