नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विनायक दामोदर सावरकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए सावरकर के पोते ने पुणे में आपराधिक मानहानि का एक मामला दर्ज कराया है। सावरकर के पोते सात्यकि सावरकर ने एएनआई से बातचीत में कहा कि ‘बस,अब बहुत हो गया’। हमने अदालत का रुख़ किया है। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी पिछले महीने इंग्लैंड गए थे।
वहां उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि वीर सावरकर ने अपनी एक किताब में लिखा है कि उन्होंने अपने 5-6 दोस्तों के साथ एक मुसलमान को पीटा और उस झगड़े का लुत्फ़ लिया। यह बयान सावरकर का अपमान है। हम राहुल गांधी और उनके समर्थकों से तथाकथित पेंशन और याचिका पर काफ़ी बातें सुनते रहे हैं। असल में वो गुजारा भत्ता और दया याचिका थी।
इससे पहले, आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के जनवरी में दिए गए एक बयान के आधार पर उन पर संघ को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए हरिद्वार में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। उस शिकायत में गांधी के उस बयान को आधार बनाया गया है, जिसमें राहुल गांधी ने आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव बताया था।