तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के डेबरा में पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग और सामाजिक न्याय स्थापित करने के नवीनतम प्रयास के तहत “सुरक्षा” शिविर का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया। डेबरा के माड़तला स्थित सप्तेश्वर इंस्टिट्यूशन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर के माध्यम से लगभग 700 लोगों को नि:शुल्क जांच और भोजन दिया गया।
इस अनूठे शिविर में आने वाले मानसून और मच्छरों के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक आगंतुक को मच्छरदानी दी गई। जिससे वे संक्रामक रोगों से अपना बचाव कर सकें। इस सुरक्षा शिविर का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सारंगी ने किया।
इस अवसर पर अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि पुलिस का कार्य समाज के सक्रिय सहयोग के बिना संभव नहीं है। समाज के हर नागरिक को पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए। पुलिस हर कदम पर जनता के साथ है।