कोलकाता। कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के जवाब में उन्होंने पत्र लिखकर नहीं आने की जानकारी दे दी थी। यह दावा राज्य के श्रम और कानून मंत्री मलय घटक ने गुरुवार को किया है। आसनसोल स्थित अपने आवास पर उन्होंने मीडिया से बात की। दरअसल केंद्रीय एजेंसी ने गत 23 मार्च को नोटिस भेजकर मलय घटक को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी के केंद्रीय मुख्यालय में हाजिर होने को कहा था। उनके साथ उनके पीए शंकर चक्रवर्ती को भी दिल्ली आने को कहा गया था।
दोनों को 29 मार्च को ही बुलाया गया था लेकिन ईडी मुख्यालय में ना तो शंकर हाजिर हुए और ना ही मलय घटक। इस बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने अपने नहीं आने का कारण पत्र लिखकर ईडी को बता दिया है। एक दिन पहले ही मैंने पत्र भेजा है।”हालांकि उस पत्र में क्या कुछ लिखा है इस बारे में उन्होंने स्पष्ट नहीं की। एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आपकी सेहत खराब है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, मेरी सेहत खराब बिल्कुल नहीं है। मैं स्वस्थ हूं।
मैंने पत्र में ईडी को क्या कुछ लिखा है यह नहीं बताऊंगा। लेकिन उनके नोटिस का जवाब मैंने पत्र के जरिए दे दिया है। उल्लेखनीय है कि कोयला तस्करी मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए मलय घटक को नोटिस भेजा था। लेकिन बुधवार को वह हाजिर नहीं हुए। इसके बाद गुरुवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है। इधर ईडी सूत्रों ने बताया है कि उन्हें नए सिरे से नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है।