कोलकाता। चैत्र नवरात्रि एवं शीघ्र ही आने वाली राम नवमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम की मध्य कोलकाता इकाई ने, संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरधर राय के मार्गदर्शन एवं प्रांतीय मंत्री बलवंत सिंह गौतम की अध्यक्षता में, शुक्ला भवन विद्यालय के परिसर में एक अभूतपूर्व कवि सम्मेलन एवं काव्य आवृत्ति का सफल आयोजन किया। जिसमें संयोजन का भार सम्भाला मध्य कोलकाता के जिला अध्यक्ष रामाकांत सिन्हा एवं संचालन के दायित्व का निर्वाह किया जिला महामंत्री स्वागता बसु ने। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शुक्ला भवन के सर्वेसर्वा राजेश कुमार शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप कुमार सिंह, हीरालाल जायसवाल एवं नीता अनामिका ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
स्वागता बसु द्वारा मातृ वन्दना, आलोक चौधरी द्वारा श्री राम वन्दना एवं जिला संरक्षक उमेश चन्द्र तिवारी द्वारा स्वागत भाषण की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का ज़ोरदार शुभारम्भ हुआ। तत्पश्चात सभा में उपस्थित सभी कलमकारों ने अपनी अपनी बेहतरीन रचनाओं की प्रस्तुति देकर अतावरण को राममय बना दिया। इन कलमकारों के नाम हैं – प्रणति ठाकुर, शिप्रा मिश्रा, विष्णुप्रिया त्रिवेदी, वन्दना पाठक, उषा जैन, नंदलाल रौशन, रवीन्द्र श्रीवास्तव, रामनारायण झा, आलोक चौधरी, उमेश चन्द्र तिवारी, स्वागता बसु, रामाकांत सिन्हा, हीरालाल जायसवाल, नीता अनामिका एवं बलवंत सिंह गौतम। इन रचनाकारों की लेखनी से प्रेरित होकर शुक्ला भवन के कुछ छात्र एवं छात्राओं ने काव्य आवृत्ति भी प्रस्तुत की।
उनके नाम हैं – रिद्धि सिंह, आँचल सिंह, कनन सिंह, ख़ुशी कुमारी, सुनैना कुमारी, भारती पोद्दार, धर्मवीर पोद्दार, सोनू कुमार शाह, शिवम् कुमार साहनी, राधा रमण मिश्रा, जयंती मिश्रा, गायत्री मिश्रा, आयुष मिश्रा एवं आशीष मिश्रा। इनके अलावा श्रेया अग्रवाल ने भी उत्कृष्ट आवृत्ति प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अन्य उपस्थित अतिथियों में निशा शुक्ला, कृष्णा शुक्ला, सूर्या बसु, श्रीराम खरवार, करीना यादव, भवानी मिश्रा, पुनीत अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा, रश्मि कुमार, नंदिनी सिंह एवं अजित कुमार मिश्रा ने भी अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को और भी गौरवान्वित कर दिया। कवि सम्मेलन एवं काव्य आवृत्ति की यह अपूर्व संध्या रामाकांत सिन्हा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सुसंपन्न हुई।