कोलकाता : दुर्गा पूजा को देखते हुए शॉपिंग करने वालों लोगों की सहूलियत के लिए कोलकाता मेट्रो रेलवे ने अब रविवार को भी मेट्रो चलाने का फैसला किया है। कोलकाता मेट्रो के जीएम मनोज जोशी ने बताया कि यात्रियों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी को देखते हुए आगामी चार अक्तूबर से हर रविवार को मेट्रो का संचालन बहाल कर दिया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ नार्थ-साउथ कॉरिडोर में ही रविवार को मेट्रो चलेगी, जबकि इस्ट-वेस्ट मेट्रो की सेवा इस दिन बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि रविवार को पहली मेट्रो सेवा दोनों दिशाओं से सुबह 10.10 बजे से शुरू होगी और अंतिम ट्रेन की टाइमिंग शाम साढ़े सात बजे होगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते करीब 6 महीने तक मेट्रो सेवा बंद रहने के बाद 14 सितंबर को ही कोलकाता में सेवा को फिर से शुरू किया गया है।