कोलकाता। बंगाल की राजधानी और महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। कोलकाता के अलीपुर स्थित मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें कोलकाता के साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम शामिल है।
बता दें कि विगत दो दिनों से बंगाल के कई जिलों में बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि यह सिलसिला बुधवार तक जारी रहेगी। इसके साथ ही तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि लगातार बारिश की वजह से कोलकाता के भी तापमान में गिरावट हुई है।
यहां का न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से आठ डिग्री कम है। पिछले 24 घंटे के दौरान अकेले कोलकाता में 5.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिसकी वजह से कुछ जगहों पर जलजमाव भी है। फिलहाल बुधवार तक इसी तरह से मौसम रहने वाला है।