सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी की महानंदा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए बंधू चल वेलफेयर एसोसिएशन, बिधाननगर वेलफेयर सोसायटी, स्टूडेंट सोसाइटी ऑफ सिलीगुड़ी के सदस्यों ने रविवार को सफाई अभियान चलाया। उन्होंने नदी में प्लास्टिक सहित विभिन्न कचरे को साफ किया। इसके अलावा महानंदा नदी को बचाने और प्रदूषण मुक्त करने के लिए उन्होंने समाज को संदेश दिया।
संगठन के सदस्यों ने कहा कि, “महानंदा नदी सिलीगुड़ी के लोगों का जुनून है। यह नदी सिलीगुड़ी की सुंदरता है। नदी में गंदा कचरा डाले जाने से नदी प्रदूषित हो रही है। इसके कारण, विभिन्न संगठन के सदस्यों ने मिलकर नदी की सफाई में जुट गए हैं। हम समाज के लोगों से अपील करते हैं कि नदी में गंदगी न फेंके। उन्होंने कचरा इधर उधर ना गिराकर कचरे को डस्टबिन में फेंकने का अनुरोध किया।
मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
अलीपुरद्वार। भारत-भूटान सीमा के जयगांव गुआबाड़ी इलाके में रविवार को मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के जयगांव गुआबाड़ी, इलियास नगर क्षेत्र के लगभग 5 सौ लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गईं। मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल माणिक ने कहा। अब से जयगांव क्षेत्र में प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।