तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : लॉक डाउन की लाठी ने हमारी आर्थिक कमर तोड़ दी है और घरों के चूल्हे ठंडे पड़े हैं । हमें सिर्फ़ बातों से नहीं बहलाया जा सकता । वेंडर्स यूनाइटेड फोरम द्वारा अपनी मांगों को लेकर निकाली गई रैली व प्रतिवाद जुलूस में खड़गपुर रेल मंडल के करीब 350 वेंडरों का दर्द कुछ इसी तरह बयां हुआ । लॉक डाउन के चलते ट्रेनें बंद रहने से इनके परिजनों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है । आगामी 30 सितंबर को फोरम की ओर से धरना प्रदर्शन के साथ ही मंडल अधिकारी को स्मार पत्र सौंपने की घोषणा की गई है।
सोमवार को निकाले गए प्रतिवाद जुलूस का नेतृत्व सुबल बर , उत्तम माईती व विप्लव भट आदि ने किया । मीडिया से बातचीत में नेताओं ने कहा कि ये वेंडर्स ठेकेदार संस्था के अधीन कार्य करते हैं । लॉक डाउन के चलते ट्रेन परिचालन बंद रहने से वेंडरों की आजीविका छिन गई है । तिस पर बकाया पारिश्रमिक और कमीशन का भुगतान नहीं होने से इनकी माली हालत दयनीय हो चली है । परिजनों समेत नौबत भुखमरी की आ गई है । बार बार ध्यानाकर्षण के बावजूद महकमा हमारी मांगों को अनसुना करता आ रहा है । इसके विरोध में आगामी 30 सितंबर को धरना – प्रदर्शन के साथ ही मंडल अधिकारियों को स्मार पत्र सौंपा जाएगा ।