तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : केंद्र सरकार की श्रम व आर्थिक नीतियों के विरोध में रविवार की शाम खड़गपुर के गोलबाजार से विशाल रैली निकाली गई , जिसमें शामिल कार्यकर्ताओं ने ” रोटी दो – रोजगार दो , जुमलेबाजी छोड़ दो ” जैसे नारे लगाते हुए केंद्र सरकार और भाजपा की भर्त्सना की । रैली में माकपा , भाकपा समेत वाममोर्चा के घटक दल और कांग्रेस भी शामिल हुई । रैली का नेतृत्व करने वालों में कांग्रेस के तपन बोस व मोहम्मद अनीस , भाकपा के प्रबीर गुप्ता व वासुदेव बनर्जी तथा माकपा के अनित बरण मंडल व सबुज घोड़ाई प्रमुख रहे ।
गोलबाजार से निकली रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न भागों की परिक्रमा की । अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों ने पहले ही देश की अर्थ व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है , तिस पर एक के बाद एक ऐसे घातक कदम उठाए जा रहे हैं , जिसकी कीमत जनता को चुकानी पड़ रही है । लाभ में चलने वाले सार्वजनिक उपक्रमों को बेचा जा रहा है । कोरोना काल और लॉक डाउन के चलते लाखों मेहनतकश लोगों के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है जबकि सरकार केवल जुमलेबाजी से लोगों को बहलाने की कोशिश कर रही है । इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।