‘नाटू-नाटू’ ने रचा इतिहास, बेस्ट ओरिजिनल गाने का ऑस्कर अवॉर्ड जीता

वाशिंगटन। ऑस्कर 2023 से भारत को जिस पल की उम्मीद थी, वो आ गई। डायरेक्टर एसएस राजामौली की फ़िल्म आरआरआर के ‘नाटू-नाटू’ गाने ने ‘बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग’ कैटेगरी का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ‘नाटू-नाटू’ भारतीय प्रोडक्शन में बना पहला गाना है, जिसे ऑस्कर में पुरस्कार मिला हो। गाना बनाने वाले एमएम किरावानी ने पुरस्कार जीतने के बाद एकेडमी अवॉर्ड्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “मैं बढ़इयों को सुनते हुए बड़ा हुआ और आज ऑस्कर में जीत तक पहुंचा हूं।”

इससे पहले भारत की ‘द ऐलीफेंट व्हिसपरर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीता। नाटू-नाटू गाने पर ऑस्कर के मंच पर परफ़ॉर्म भी किया गया, जिसे दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया। बता दें कि ‘आरआरआर’ फ़िल्म के नाटू-नाटू गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था। उस समय टेलर स्विफ़्ट और रिहाना जैसी बड़ी सिंगर्स को इस गाने ने दौड़ में पीछे छोड़ दिया था। इसके अलावा डायरेक्टर शौनक सेन की बनाई डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फ़ीचर फ़िल्म कैटेगरी का अवॉर्ड पाने से चूक गई।

ऑस्कर 2023 में अब तक कौन-कौन जीता?

  • भारत की द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स बनी बेस्ट डॉक्टमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म।
  • ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ़्रंट’ बनी सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फ़ीचर फ़िल्म।
  • के हुई कुआन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड।
  • जेमी ली कर्टिस को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार।
  • ‘नेवलनी’ बनी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फ़ीचर फ़िल्म।
  • ‘द बॉय, द मोल, द फ़ॉक्स एंड द हॉर्स’ को बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फ़िल्म का अवॉर्ड।
  • ‘अवतार: द वे ऑफ़ वॉटर’ को बेस्ट विजुअल इफ़ेक्ट्स का अवॉर्ड।
  • ‘द व्हेल’ को बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग का अवॉर्ड।
  • बेस्ट साउंड का ऑस्कर अवॉर्ड टॉप गन: मेवरिक को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =