कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्से में तापमान में लगातार बढ़ोतरी के साथ ही हल्की गर्मी की शुरुआत भी हो गई है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता का न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है।
इसके अलावा अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। इसकी वजह से कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत दक्षिण बंगाल के इलाके में हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है।
दिन के समय घरों दफ्तरों में पंखे चलाने की जरूरत पड़ रही है और रात में भी हल्की गर्मी लग रही है। मौसम विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अब ठंड खत्म है और धीरे-धीरे गर्मी के मौसम की शुरुआत होगी। होली तक इसी तरह से तापमान सामान्य बना रहेगा जिसके बाद गर्मी बढ़ेगी।