कोलकाता : बंगाल के मुर्शिदाबाद से अलकायदा के छह आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक और बड़ा खुलासा किया है। जांच एजेंसी के मुताबिक, राज्य में और भी लोग इस आतंकवादी संगठन के लिए काम रहे हैं। एनआईए के एक अधिकारी के मुताबिक, शनिवार को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार छह लोगों से पूछताछ में मालदा के दो लोगों की पहचान उजागर हुई जो उनके साथ काम करते थे।
अधिकारी ने बताया, ‘बंगाल के अन्य जिलों के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी अलकायदा के सदस्य फैले हुए हैं। गुरुवार रात मुशिर्दाबाद के घर में होने वाली बैठक में मालदा जिले के दो लोग शामिल भी हुए थे। वे शुक्रवार सुबह वहां से गए थे और शनिवार को छह आतंकवादियों की गिरफ्तारी हुई थी।’ उन्होंने बताया, ‘दोनों इस समय फरार हैं और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।’
एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, राज्य से गिरफ्तार छह लोगों में दो स्टूडेंट हैं और उनका कश्मीर के कुछ लोगों से करीबी संपर्क है। उन्होंने बताया कि दोनों से जब्त कुछ सिम कार्ड, लैपटॉप और फोन से पता चला है कि उनका कश्मीर में ‘अज्ञात’ लोगों से संपर्क था।