संगीत की दुनिया में उभरता सितारा : अखिलेश कुमार

काली दास पाण्डेय, मुंबई। टी-सीरीज द्वारा हाल ही में दो नए म्यूजिक एल्बम क्रमशः ‘यार फकीरी’ और ‘मदमस्त नैना’ रिलीज़ किये जाने के बाद से संगीतकार अखिलेश कुमार इन दिनों सुर्खियों में हैं। इन दोनों ही एलबम्स के गायक, गीतकार व संगीतकार अखिलेश कुमार ही हैं। दोनों ही एल्बम में बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय गीतों का समावेश है, इसीलिए संगीत प्रेमियों के द्वारा इन एल्बम के गीतों को काफी पसंद किया जा रहा है।

अखिलेश कुमार पूर्व में सफल फिल्मों -‘गंगा किनारे प्यार पुकारे’ तथा ‘बिहुला’ का संगीत निर्देशन भी कर चुके हैं। ‘बिहुला’ में हेमा मालिनी, भाग्यश्री व सिद्धार्थ धवन आदि ने अभिनय किया था। अखिलेश कुमार द्वारा संगीतबद्ध एक अन्य एल्बम ‘बलम बम्बईया’ भी पूर्व में काफी चर्चा बटोर चुका है, जिसके गायक मनोज तिवारी ‘मृदुल’ थे।

उदित नारायण, सुरेश वाडेकर, कविता कृष्णमूर्ति, कुमार शानू, साधना सरगम, अधीरा शाह और कल्पना पटवारी आदि से अपने संगीत निर्देशन में गायन करवा चुके संगीतकार अखिलेश कुमार बहुत सारे एल्बम पूर्व में भी ‘टी सीरीज’ द्वारा रिलीज़ किये जा चुके हैं। संगीतकार व गायक अखिलेश कुमार की नवीनतम एल्बम ‘तेरे हुस्न का जादू चल गया’ (टी-सीरीज), ‘2023- सुपर हिट होली’ और ‘तेरी मिट्टी को नमन है’ (अधीरा म्यूजिक) बहुत जल्द ही रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − two =